पुरानी पेंशन योजना बहाली की मांग को धौलादेवी विकासखंड में कर्मचारियों, शिक्षकों ने काली पट्टी बांध किया कार्य

अल्मोड़ा। एनएमओपीएस के आह्वान पर आज धौलादेवी ब्लॉक के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने काली पट्टी बांध कर एनपीएस का विरोध किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज शिक्षक एवं कर्मचारी काली पट्टी बाँध कर अपने कार्यस्थल पहुंचे और एक स्वर में पुरानी पेंशन बहाल किये जाने की माँग की। इस मौके पर राजू महरा, नितेश काण्डपाल, जीवन लाल साह, कविता जोशी, ललिता गैड़ा, बीना उप्रेती, मोनिका वर्मा, रेखा जोशी, बलवन्त नेगी, राम कैलाश, रेखा पंत, आरके सिंह, बीना जोशी, जीवन लाल, महिपाल बनकोटी आदि उपस्थित रहे l


Exit mobile version