पुराने ठेकेदार द्वारा चार माह की सैलरी नहीं देने से पर्यावरण मित्र आक्रोशित

रुद्रपुर(आरएनएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के माध्यम से नगर पालिका में कार्यरत दैनिक वेतन सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका के प्रशासक से विगत चार माह की सैलरी पुराने ठेकेदार द्वारा न दिए जाने से आक्रोशित होकर ज्ञापन के माध्यम से लिखित शिकायत की। पिछले चार माह से नगर पालिका में कार्यरत पर्यावरण मित्र जिनको प्रतिदिन₹500 दैनिक वेतन ठेकेदार द्वारा देकर सफाई कार्यो में लगाया गया था ठेकेदार द्वारा पर्यावरण मित्रों को उनकी सैलरी नहीं दी जा रही है ऐसे लगभग दर्जनों पर्यावरण मित्रों ने बुधवार को प्रदेश कार्यकारी सदस्य रमेश चंद्र जोशी के माध्यम से उप जिलाधिकारी एवं प्रशासक नगर पालिका रविंद्र बिस्ट से मुलाकात की। उप जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही एक सप्ताह के अंदर सभी पर्यावरण मित्रों की सैलरी ठेकेदार द्वारा दिलाई जाएगी और ठेकेदार के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई को अमल भी लाया जाएगा ।पर्यावरण मित्रों के साथ भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल महामंत्री मनोज वाधवा, एस सी मोर्चे के नगर महामंत्री मुकेश कुमार, जिला कार्यकारी सदस्य राहुल सक्सेना, मेहताब रजा ,प्रेमदास गुप्ता, सूरज वाल्मीकि ,चंदन कुमार, राजेश कुमार, विशाल वाल्मीकि, हजारीलाल ,प्रेमपाल ,अर्जुन वाल्मीकि, संजीत वाल्मीकि, सोम प्रकाश, रवि ,रिंकू ,बसु निखिल, श्याम ,आशीष, किशनपाल आदि पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।