पुण्यतिथि पर जनकवि गिर्दा को किया याद
नई टिहरी। जनकवि गिरीश तिवारी गिर्दा की 12वीं पुण्यतिथि पर चमियाला में शोक सभा का आयोजन किया गया। चेतना आंदोलन के कार्यकर्ताओं ने ड्रीम स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन कर लोक कवि को श्रद्धांजलि दी। सोमवार को चमियाला में चेतना आंदोलन की ओर से गिर्दा की स्मृति में हमारी विरासत विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विनोद बडोनी ने कहा कि आज की सरकार जिस ढंग से बड़े कॉर्पोरेट के हित में नीतियों को बना रही है, और जिस ढंग से पहाड़ों को बेच रही है, ऐसे नीतियों और कदमों का गिर्दा हमेशा विरोध करते थे। राष्ट्रवाद और धर्म के नाम पर बढ़ती हुई हिंसा और नफरत के खिलाफ भी उन्होंने आवाज़ उठाई। कहा कि राज्य के हर जन संघर्ष और आंदोलन में गिर्दा शामिल रहे। दशकों तक वह पहाड़ों की दुःख और दर्द की आवाज़ रहे। गिर्दा विकास के नाम पर जो पहाड़ों की लूट और उत्तराखंड के लोगों पर हो रही शोषण के खिलाफ ज़िन्दगी भर लड़ते रहे। कार्यक्रम में वीरेंद्र, गीता राम, रोशनी, मनीषा, ज्योति, साक्षी आदि शामिल रहे।