पंजाब से लाई जा रही अवैध शराब पकड़ी

रुड़की। पंचायत चुनाव के अंतिम चरण में मतदाताओं को लुभाने के लिए पंजाब से मंगाई गई अंग्रेजी शराब एक खेप को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बुधवार की देर शाम कोतवाली पर तैनात उपनिरीक्षक उमेश कुमार क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। टिकौला कलां की पुलिया पर पुलिस की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक वाहन पुलिस को आता दिखाई दिया। पुलिस ने उसे रोककर जांच पड़ताल शुरू की तो उसमें शराब होना पाया गया। पुलिस ने चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तथा मौके पर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन से 80 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। जिसकी बिक्री केवल पंजाब में हो सकती थी। वाहन चालक से पूछताछ की गई तो वह पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने लगा। बताया गया है कि पंजाब से शराब यह खेप पंचायत चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए मंगाई गई थी। लेकिन किसने शराब क मंगाई गई इसके बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने अपना नाम दिलबाग उर्फ जॉनी पुत्र कुलदीप सिंह निवासी ग्राम चूहड़ीवाला फाजिल्का थाना सदर जिला फाजिल्का पंजाब बताया है। एसएसआई दीप कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। गुरुवार को आरोपी को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश कर दिया गया।