पंजाब विजिलेंस का बड़ा एक्शन, एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का इंस्पेक्टर 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

पटियाला (आरएनएस)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए पटियाला के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स में तैनात इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
विजिलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता के अनुसार, यह कार्रवाई गांव रोहटी पुल, तहसील नाभा, जिला पटियाला की निवासी पूजा की शिकायत पर की गई। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह उसके पिता को झूठे एनडीपीएस केस में फंसाने की धमकी देकर 3 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा था। डेढ़ लाख रुपए में सौदा तय होने के बाद आरोपी ने रविवार को 50 हजार रुपए की पहली किश्त ले ली थी।
इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में इंस्पेक्टर गुरिंदर सिंह को शिकायतकर्ता से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी इंस्पेक्टर के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह गिरफ्तारी पंजाब सरकार द्वारा राज्य में चलाए जा रहे भ्रष्टाचार विरोधी अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत कई भ्रष्ट अधिकारियों और कर्मचारियों को पकड़ा जा चुका है।