जिला अस्पताल में तीन चिकित्सकों की नियुक्ति

पिथौरागढ़। सीमांत के लोगों के लिए अच्छी खबर है। सरकार ने जिला अस्पताल में तीन चिकित्सकों की नियुक्ति कर दी है। दो चिकित्सकों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जबकि तीसरे चिकित्सक भी शीघ्र ही जिला मुख्यालय पहुंचने वाले हैं। चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद रोगियों को बेहतर इलाज मिलने की उम्मीद जगी है। विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे जनपद के सबसे बड़े जिला अस्पताल में सरकार ने तीन डॉक्टरों की नियुक्ति कर दी है। इनमें एक फिजिशियन, नेत्र चिकित्सक व हड्डी रोग विशेषज्ञ शामिल हैं। नेत्र चिकित्सक डॉ. गौरव और फिजीशियन डॉ. शशि फिरमाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। जिला अस्पताल में बीते दो वर्षों से फिजीशियन का पद रिक्त चल रहा था। जिससे रोगियों को खासी दिक्कत उठानी पड़ रही थी। हालांकि अन्य चिकित्सक रोगियों का उपचार कर रहे थे। लेकिन रोगियों के दवाब के कारण अस्पताल प्रबंधन को भी व्यवस्थाएं दुरस्त करने में मुश्किल हो रही थी। तीन चिकित्सकों की नियुक्ति के बाद रोगियों को तो बेहतर इलाज मिलेगा ही साथ ही अस्पताल प्रबंधन को भी राहत मिलेगी।