कोरोना से तीन और लोगों की मौत

पिथौरागढ़। जनपद में कोरोना से तीन और लोगों की मौत हो गई है। जिला अस्पताल में भर्ती एक बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ा तो वहीं एक महिला की घर पर मौत हुई। मृतक महिला को यह बात भी मालूम नहीं थी कि वह कोरोना संक्रमित है। मौत के बाद विभाग ने एंटीजन जांच की जिसमें उसके कोरोना होने की पुष्टि हुई। वहीं एक मृतक ने हायर सेंटर जाते समय मकड़ाऊ में दम तोड़ दिया। सीमांत में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। दिन पर दिन कोरोना से लोग अपनी जान गंवा रहे हैं। गुरुवार को जिला अस्पताल में भर्ती एक 60 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पीएमएस डॉ. केसी भट्ट ने बताया कि बीते रोज ही परिजन गंभीर अवस्था में बुजुर्ग को अस्पताल लेकर आए थे। इस दौरान रोगी में ऑक्सीजन लेवल बेहद कम था। एंटीजान जांच की तो बुजुर्ग में कोरोना होने की पुष्टि हुई। गुरुवार को संक्रमित बुजुर्ग को हायर सेंटर रेफर किया गया, एंबुलेंस परिसर में खड़ी थी, लेकिन इस दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया।