प्रॉपर्टी लोन में डेढ़ करोड़ माफ करने का झांसा देकर 15 लाख हड़पे

देहरादून। 2.92 करोड़ रुपये के प्रॉपर्टी लोन में डेढ़ करोड़ रुपये माफ कराने का झांसा देकर 15 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपी ने खुद को लेन देने वाले बैंक का अफसर बताकर चूना लगाया। पीड़ित की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि हरजीत सिंह निवासी मेरोडियन होम, कृष्ण विहार, जाखन ने तहरीर दी। बताया कि रेसकोर्स शिवालिक एंक्लेव स्थित एक मकान उन्होंने खरीदने के लिए देखा। मकान पर 2.92 करोड़ रुपये का लोन आईडीएफसी बैंक से था। मकान दिखाने वाले गुरचरन सिंह ने उन्हें अश्वनी सैनी निवासी रुड़की से मिलवाया। झांसा दिया कि वह आईडीएफसी बैंक के उच्चाधिकारियों के संपर्क है और लोन का काम देखता है। आरोप है कि अश्वनी सैनी ने 2.92 करोड़ रुपये के लोन में डेढ़ करोड़ रुपये माफ कराने का झांसा दिया। कहा कि इसकी एवज में बीस फीसदी कमीशन लेगा। पीड़ित से आरोपी ने 15 लाख रुपये बतौर एडवांस ले लिए। इसके बाद भी उसने लोन की रकम माफ नहीं कराई। तब पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।