प्राइवेट गाड़ियां ले जा रही सवारी, गुस्से में टैक्सी यूनियन

श्रीनगर गढ़वाल।  पर्वतीय टैक्सी महासंघ एवं अलकनंदा कमांडर टैक्सी समिति ने यूनियनों के पार्किंग स्थल या सवारी प्वाइंटों से प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा सवारियां ले जाने पर रोष प्रकट किया है। महासंघ ने परिवहन विभाग को पत्र देकर जल्द ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करने के साथ ही लगातार चेकिंग की मांग की है। कहा कि ऐसे में टैक्सी यूनियन के लगे वाहन चालकों को घाटा होने के साथ ही सवारियां मिलना मुश्किल हो रखी है। महासंघ के अध्यक्ष कोतवाल सिंह नेगी एवं अलकनंदा कमांडर टैक्सी समिति के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह रावत, कोषाध्यक्ष देवेन्द्र मिश्रा, विक्रम गुंसाई, योगेन्द्र चौहान आदि ने कहा कि प्राइवेट वाहन चालकों द्वारा सवारियां ले जाने पर जब यूनियनों द्वारा पकड़ा जाता है, तो ये प्राइवेट वाहन चालक मारपीट पर उतारू हो जाते है। ऐसे वाहन चालकों के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाकर धरपकड़ की जाए या ऐसे वाहनों को भी टैक्सी परमिट में पास कराया जाए। समिति ने कहा कि ऐसे वाहनों के चेकिंग अभियान में यूनियन भी पूरी तरह से परिवहन विभाग का साथ देगी। ताकि ऐसे डग्गामार वाहन चालकों पर प्रतिबंध लग सके।