प्रेमनगर में सीनियर सिटीजन से पुलिस ने किया संवाद

देहरादून। सीनियर सिटीजन सोसायटी प्रेमनगर व पुलिस विभाग द्वारा सोसाइटी परिसर में बुजुर्गों से संवाद सुरक्षा व देखभाल विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। इसमें डिप्टी एसपी आशीष भारद्वाज, एसओ थाना प्रेमनगर पीडी भट्ट सहित पुलिस विभाग से अन्य अधिकारी व पुलिस महिला हेल्प डेस्क थाना प्रेमनगर के अधिकारी उपस्थित रहे। सीनियर सिटीजन सोसायटी की ओर से अध्यक्ष एके कौल, महासचिव गुलशन माकिन, उपाध्यक्ष कैप्टन सीएस कन्याल, कैप्टन एचपी पुरोहित, डीसी ध्यानी, एससी डंगवाल, भरत शर्मा, बीबी कौल उपस्थित रहे। थानाध्यक्ष प्रेमनगर पीडी भट्ट ने बुजुर्गों द्वारा रखी गईं समस्याओं समाधान का आश्वासन दिया। डीएसपी आशीष भारद्वाज ने बुजुर्गों के सुरक्षित जीवन जीने के टिप्स दिए व पुलिस विभाग का उनकी सेवा में सदैव तत्पर रहने का भरोसा दिया। मौके पर सुभाष माकिन, योगेंद्र कोहली, हरीश कोहली, सुमित खन्ना, पुनीत सहगल, अर्जुन कोहली भी उपस्थित रहे।