प्रेमिका के घर के सामने रखा प्रेमी का शव, हंगामा

प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने पर युवक ने जहर खाकर जान दी

रुडक़ी। प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने का पता चलने पर युवक ने जहर खाकर जान दे दी। परिजनों ने शव प्रेमिका के घर के सामने रखकर हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची लक्सर पुलिस ने हंगामा कर रहे परिजनों को समझाकर शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा रही है। लक्सर की रायसी चौकी के एक गांव निवासी युवक का अपने ही गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते दिनों युवती के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरे गांव के युवक से तय कर दी। शुक्रवार को युवक को प्रेमिका की शादी दूसरी जगह तय होने की जानकारी मिली तो उसने घर में रखा जहरीला पदार्थ खा लिया। तबीयत बिगडऩे पर परिजन उसे एक स्थानीय अस्पताल ले गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन शव को गांव ले आए और युवती के घर के सामने रखकर हंगामा करने लगे। उनका साफ आरोप था कि युवती के उकसाने पर ही युवक ने जहर खाया है। हंगामे की सूचना मिलने पर कोतवाल प्रदीप चौहान व रायसी चौकी प्रभारी एसआई रणवीर सिंह चौहान पुलिसबल के साथ मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से बात की। पुलिस ने उनसे शव का पोस्टमार्टम कराने की अपील की। साथ ही आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अगर कुछ संदिग्ध मिला तो मुकदमा दर्ज का कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो गए। कोतवाल चौहान ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए रुडक़ी के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर उसी के मुताबिक कार्रवाई होगी।

शेयर करें..