प्रेमिका के घर जाकर प्रेमी ने काटा हंगामा

हल्द्वानी। प्रेमिका के घर जाकर प्रेमी ने काटा हंगामा वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी ने बीते रविवार को पड़ोस में रहने वाली प्रेमिका के घर जाकर जमकर हंगामा काटा। युवती के परिजनों के काफी समझाने पर भी वह नहीं माना तो पुलिस बुलानी पड़ी। इस बीच आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को पकड़कर ले गई। सोमवार को कोर्ट में पेशी के बाद युवक को जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार क्षेत्र निवासी युवक पड़ोस में रहने वाली लड़की से प्यार कर बैठा। प्यार परवान चढ़ा तो दोनों ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं। इसी बीच युवक के परिजनों ने लड़की के घर रिश्ते का पैगाम भेजा दिया। इस पर लड़की के परिजन आग-बबूला हो उठे और उन्होंने इस रिश्ते से साफ इनकार कर दिया। युवक को जब यह बात पता चली तो वह रविवार को लड़की के घर पहुंच गया। वहां पहुंचते ही जमकर हंगामा काटा और लड़की के परिजनों को जान से मारने की धमकी देने लग गया। सूचना पर पहुंचे एसओ प्रमोद पाठक ने बताया कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। युवती के परिजनों के तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेशी के बाद युवक को जेल भेज दिया है।

error: Share this page as it is...!!!!