प्रेमी से शादी कर कोतवाली पहुंची युवती

रुड़की।  प्रेमी संग शादी करने से मना करने पर यूपी के सहारनपुर की युवती घर से फरार होकर सीधे सुल्तानपुर में अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। प्रेमी के परिजनों की सहमति से दोनों ने शादी कर ली। शादी के तुरंत बाद पति, पत्नी ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने उन्हें सुल्तानपुर भेज दिया है।
सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) के गागलहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की ननिहाल लक्सर के सुल्तानपुर गांव में है। करीब एक साल पहले युवती नानी के घर आई थी। इस दौरान पड़ोस के एक युवक से उसके प्रेम संबंध हो गए। कुछ दिन नानी के घर रहकर युवती घर लौट गई। पर बाद में भी युवक-युवती के बीच बातचीत जारी रही। बाद में मामला परिजनों की जानकारी में आया। मामला एक ही बिरादरी का होने की वजह से युवती के परिवार के लोग उनकी शादी कराने पर सहमत हो गए। लगभग दो महीने बाद युवती के परिजनों ने शादी से इनकार कर दिया और युवती की शादी के लिए दूसरी जगह लड़का ढूंढने लगे। युवती को भी इसकी जानकारी हो गई। इस पर युवती गत दिवस परिजनों का चकमा देकर घर से निकली और बस में बैठकर सीधे सुल्तानपुर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई। उसका प्रेमी युवक भी उसी से निकाह करने की बात पर अड़ गया। इसके बाद दोनों ने साधारण तरीके से प्रेम विवाह कर लिया। विवाह करने के बाद दोनों लक्सर कोतवाली पहुंचे और एसएसआई मनोज सिरोला को पूरी घटना की जानकारी दी। एसएसआई सिरोला ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि युवक युवती बालिग हैं और दोनों ने स्वेच्छा से शादी की है। युवती को उसके पति के साथ सुल्तानपुर में उसकी ससुराल भेज दिया गया है।

धामी उत्तराखंड में सबसे पसंदीदा सीएम उम्मीदवार, बीजेपी के खाते में 42-46 सीटें जाती दिख रही

शेयर करें..