प्रेम विवाह पर युवक के घर तोड़फोड़

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

रुड़की। प्रेम विवाह से नाराज युवती के परिजनों ने युवक के घर में घुसकर गाली-गलौज, मारपीट व तोड़फोड़ की। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी फरार हो गए। पुलिस आरोपियों पर कार्रवाई की तैयारी में है। इकबालपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि गांव नगला कुबड़ा निवासी एक युवक और गांव की ही युवती के बीच काफी समय से प्रेम प्रसंग चला रहा था। 10 फरवरी को दोनों घर से चले गए। 14 फरवरी को उन्होंने गाजियाबाद में कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसको लेकर युवती पक्ष युवक पक्ष से रंजिश रखने लगा। इसी रंजिश में युवती पक्ष के कुछ लोग शुक्रवार सुबह युवक के घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। युवक पर युवती को बहलाने-फुसलाने का आरोप है। गाली देने से मना करने पर मारपीट कर घर का सामान भी तोड़ दिया। थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि युवक और युवती दोनों एक ही पक्ष से हैं और बालिग हैं। दोनों ने कोर्ट मैरिज की है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

शेयर करें
Please Share this page as it is