पीआरडी जवान के भाई ने जताई हत्या की आशंका

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

बागेश्वर। कोतवाली पुलिस के तुपेड़ में पीआरडी जवान का क्षत-विक्षत शव संदिग्ध अवस्था में मिला था। उसके भाई ने हत्या की संभावना व्यक्त की है। कोतवाली में प्राथमिकी दी है। पुलिस जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पत चल सकेगा। बीते गुरुवार को तुपेड़ के भगवती मंदिर की चोटी पर 46 वर्षीय खुशाल राम पुत्र मोहन राम, निवासी कपकोट का शव मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है। मृतक के भाई राजेंद्र प्रसाद ने शुक्रवार को कोतवाली में प्राथमिकी दी। उन्होंने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने घटना की गहनता से जांच कर पर्दाफाश करने की मांग की है। इधर, प्रभारी कोतवाल प्रहलाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी मिल गई है। घटना की पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। उसके बाद मामला दर्ज किया जाएगा।

शेयर करें
Please Share this page as it is