दुकान परचून की और व्यापार शराब का, परचून की दुकान से 38 बोतल अवैध शराब के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार

अल्मोड़ा। बीती 4 सितम्बर को उप निरीक्षक हरीश महर आरक्षी देवेन्द्र चावला, महेश प्रसाद, प्रकाश नगरकोटी थाना दन्या क्षेत्र में चैकिंग कर रहे थे। चैकिंग के दौरान खेती रोड ग्राम कमुवाकुला के पास केसर सिंह उम्र 53 वर्ष पुत्र स्व0 गोधन सिंह निवासी ग्राम खटियोला पोस्ट खटियोला थाना दन्या जनपद अल्मोड़ा के परचून की दुकान से देशी, अंग्रेजी कुल 38 बोतल शराब कीमत ₹12480 बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना दन्या में आबकारी अधिनियम का मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।
उक्त सम्बन्ध में थानाध्यक्ष दन्या गोविन्द सिंह मेहता ने बताया कि अभियुक्त उपरोक्त कमुवाकुला में परचून की दुकान चलाता है, शराब बेचने की सूचना पर कार्यवाही करते हुए चैकिंग में उपरोक्त अवैध शराब बरामद हुई है, आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!