प्रवेश प्रक्रिया के विरोध में छात्रों ने की डीएवी कॉलेज में तालाबंदी

देहरादून। पहले सेमेस्टर में प्रवेश 23 अगस्त से करने की मांग पर भड़के छात्रों ने गुरुवार को भी डीएवी पीजी कॉलेज में जमकर हंगामा किया। उन्होंने कॉलेज में तालाबंदी कर प्रिंसिपल को उनके कार्यालय से बाहर कर दिया। इसके बाद वहीं धरने पर बैठ गए। उनका आरोप है कि बुधवार को वार्ता के बाद सहमति बनी थी कि एडमिशन 23 अगस्त से होंगे और फीस ऑनलाइन के साथ ही ऑफलाइन भी जमा होगी, लेकिन एडमिशन शुरू कर दिए गए। इस पर भड़के छात्रो ने कॉलेज में हंगामा शुरू किया। इसके बाद प्रिंसिपल के कार्यालय में ताला लगाकर उनको बाहर कर दिया। डीएवी कॉलेज के छात्र नेता हनी सिसोदिया ने बताया कि मंगलवार से कालेज में पहले सेमेस्टर के लिए प्रवेश शुरू होने थे, लेकिन ज्यादातर छात्रों की अभी मार्कशीट ना होने की वजह से उन्हें प्रवेश में दिक्कत आ रही थी। इस कारण उन्होंने प्रवेश प्रक्रिया कुछ दिन बाद शुरू करने की मांग की थी। इस मामले में बुधवार को 23 अगस्त से एडमिशन की सहमति बनी थी। पर ऐसा हुआ नहीं।

शेयर करें..