प्रतिबंधित दवा मिलने पर मेडिकल स्टोर सील

रुड़की। ड्रग इंस्पेक्टर मनेंद्र राणा ने लंढौरा में छापेमारी अभियान चलाया। कार्रवाई के दौरान एक मेडिकल स्टोर पर कई तरह की खामियां पाई गई। डीआई ने स्टोर को सील कर दवाई क्रय-विक्रय पर रोक लगा दी है। शुक्रवार को ड्रग इंस्पेक्टर मनेंद्र राणा ने लंढौरा में औचक निरीक्षण किया। कार्रवाई के दौरान रुड़की-लक्सर मार्ग पर बाजार वाली पुलिया स्थित मेडिकल स्टोर पर कई तरह की खामियां पाई गई। मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाई पाई जाने के साथ सरकारी अस्पताल में सप्लाई की जाने वाली दवाई मिली है। इसके अलावा मेडिकल स्टोर संचालक कई दवाइयों का बिल नहीं दिखा पाया। काफी मात्रा में एक्सपायरी इंजेक्शन और दवाई भी बरामद हुई है। डीआई मनेंद्र राणा का कहना है कि फिलहाल क्रय विक्रय पर रोक लगाने के साथ मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। स्टोर का लाइसेंस निरस्त किए जाने की संस्तुति की जाएगी। कार्रवाई के दौरान कई स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद कर चले गए। डीआई का कहना है कि औचक निरीक्षण का कार्य लगातार किया जाएगा।


शेयर करें