प्रतिबंधित मांस मिला, एक पकड़ा, तीन फरार

रुड़की। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने गन्ने के खेत में छापा मारा। छापे में पुलिस ने करीब डेढ़ सौ किलो प्रतिबंधित मांस, कटान उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया। एक आरोपी को भी पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया, जबकि तीन साथियों को पुलिस पकड़ने में नाकाम रही। गंगनहर पुलिस को सूचना मिली कि पाडली गांव के खेत में गोकशी की जा रही है। मुखबिर को साथ लेकर पुलिस खेत में पहुंच गई। पुलिस ने दौड़ भाग कर मुकर्रम निवासी पाडली गेंदा थाना झबरेड़ा को पकड़ लिया। जबकि अफजल और अहसान निवासी सफरपुर कोतवाली गंगनहर और भुल्लड निवासी पाडली गेंदा थाना झबरेड़ा फरार हो गए। इंस्पेक्टर एश्वर्य पाल ने बताया कि मुकर्रम निवासी झबरेड़ा को गोकशी के मामले में गिरफ्तार किया है। खेत से पुलिस ने करीब 150 किलो प्रतिबंधित मांस, कटान उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। जबकि अन्य तीन आरोपी पकड़ में नहीं आ सके। जिनकी गिरफ्तारी को संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस टीम में वरिष्ठ उप निरीक्षक अभिनव शर्मा, उप निरीक्षक समीप पांडे, कॉन्स्टेबल लाल सिंह और यशपाल भंडारी शामिल रहे।