प्रतिबंधित दवा बेचने के आरोप में दो गिरफ्तार, एक फरार

रुड़की।  औषधि नियंत्रण विभाग की कार्रवाई के दौरान लाखों की प्रतिबंधित दवाइयां और इंजेक्शन बरामद किए गए। इस संबंध में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। इनमें से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। जबकि तीसरा आरोपी फरार है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को चालान करने के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। सोमवार को औषधि नियंत्रण विभाग ने मोहल्ला लालबाड़ा स्थित मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई के दौरान भारी मात्रा में प्रतिबंधित दवाइयां तथा इंजेक्शन बरामद किए थे। जिनकी कीमत करीब चार लाख रुपये बताई गई थी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लंबे समय से प्रतिबंधित दवाइयों की तस्करी का कार्य कर रहे थे। उनके साथ कई अन्य लोग भी जुड़े हुए हैं। जिनके बारे में आरोपियों ने पुलिस तथा औषधि नियंत्रण विभाग के अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराई है। औषधि निरीक्षक के मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि इन दवाइयों को प्रयोग करने के लिए एमबीबीएस डॉक्टर के पर्चे पर ही बेची जा सकती हैं। साथ ही इसके लिए मेडिकल स्टोर संचालक को अलग से लाइसेंस भी लेना होता है। उनका कहना है कि यह दवाइयां क्योंकि ओवरडोज लेने पर नशा करती है। मेडिकल स्टोर स्वामी को उसका पूरा रिकॉर्ड और डॉक्टर के पर्चे की एक कॉपी अपने पास रखनी होती है। इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों के नाम शकील तथा फरमान निवासी मोहल्ला लालबाड़ा कोतवाली मंगलौर हैं। जबकि वांछित आरोपी का नाम अमजद निवासी मोहल्ला लालबाड़ा है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।