अराजक तत्वों ने प्राथमिक विद्यालय नगरखान के कमरे में लगाई आग

अल्मोड़ा। बीती रात्रि जनपद मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर राजकीय प्राथमिक विद्यालय नगरखान के अतिरिक्त कक्ष में अराजक तत्वों ने आग लगा दी, जिससे उसमें रखा फर्नीचर एवं अन्य सामग्री जलकर राख हो गयी तथा छत में लगी लकड़ी की बल्लियां जल गई और छत भी क्षतिग्रस्त हो गयी। हालांकि विद्यालय का मुख्य भवन आग की चपेट में आने से बाल बाल बच गया। ग्रामीणों का कहना है कि यह काम शराबियों का हो सकता है जो रात्रि में जो दरवाजा खोलकर वहां बैठे होंगे और ठंड से बचने को आग जलाई होगी जिससे आग लग गई होगी। नशेड़ी फर्नीचर को जलता छोड़ भाग गये। राज्य आंदोलनकारी दौलत सिंह बगड्वाल, नवीन चन्द्र डालाकोटी, ग्राम प्रधान गीता देवी ने शरारती तत्वों को पकड़ कर सजा दिलाने की मांग शासन प्रशासन से की है तथा शराबियों द्वारा नगरखान कस्बे आये दिन किये जा रहे हंगामे से जनता को निजात दिलाने की मांग की है।