प्राथमिक शिक्षक भर्ती न होने से डीएलड प्रशिक्षितों में रोष

पिथौरागढ़। डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने चार साल से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती न होने पर आक्रोश जताया है। बेरोजगारों ने जल्द सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। पिथौरागढ़ में डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों ने ऑनलाइन बैठक कर प्राथमिक विद्यालयों में भर्ती न होने पर आक्रोश जताया है। प्रशिक्षित बेरोजगार मनीष जोशी ने कहा कि विगत 4 वर्षों से प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती नहीं हुई है और विगत 2 वर्षों से कोरोना का हाल में प्राथमिक स्कूलों की शिक्षण व्यवस्था चौपट हो गई है। जिससे राज्य के प्राथमिक विद्यालयों में पढ़ रहे नौनिहालों के साथ ही सरकारी प्रशिक्षण संस्थानों से प्रशिक्षित डायट डीएलएड प्रशिक्षित बेरोजगारों का भविष्य भी अधर में लटक गया है। सरकार एक तरफ जहां प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में लगातार नामांकन घट रहा है जिस पर सरकार को शिक्षकों की कमी दूर करने हेतु नामांकन बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए किंतु सरकार करोडों का बजट बिल्डिंग में खर्च करने जा रही है। कहा कि कोराना के मामले कम होने पर सभी प्रशिक्षित बेराजगार अब आंदोलन का रास्ता चुनेंगे। इस दौरान श्वेता , प्रकाश , स्वाति, गुंजन,प्रतिभा,अंजना सहित कई युवा मौजूद रहे।