प्राथमिकता के आधार पर करें जनसमस्याओं का निस्तारण : मेयर

ऋषिकेश। नगर निगम मेयर अनिता ममगाईं ने कहा कि जनता की समस्याओं को अधिकारी गंभीरता से लेते हुए त्वरित निस्तारण की आदत डाल लें। लापरवाही कतई बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जनता दरबार में आयी शिकायतों का निस्तारण 15 दिनों के भीतर हर हाल में करने के निर्देश दिए। शुक्रवार को मेयर अनिता ममगाईं की अध्यक्षता में बापूग्राम स्थित निगम के शाखा कार्यालय में जनता दरबार आयोजित किया गया। संबंधित विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में मेयर ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान 70 शिकायतें आईं। इसमें सर्वाधिक शिकायतें जल संस्थान से संबधित थीं। मेयर ने अधिकारियों को जनता की शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान स्वच्छता के अच्छे फीडबैक पर उन्होंने सुपर वाइजर राकेश कुमार की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने कहा कि आधारकार्ड बनवाने से वंचित रह गये लोग कार्य दिवस पर अपना आधार कार्ड बनवा सकते हैं। विधवा पेंशन सहित अन्य प्रमाण पत्रों के बारे में उन्होंने संबधित अधिकारियों को निर्देश दिए।