प्रसूता की मौत मामले में परिजनों के बयान दर्ज

चम्पावत। प्रसूता की मौत के मामले में गठित कमेटी ने जांच शुरू कर दी है। तीन सदस्यीय कमेटी ने बुधवार को मृतक प्रसूता के मायके पक्ष और ससुरालियों के बयान दर्ज किए। तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट डीएम को सौंपी जाएगी। चम्पावत के बाजरीकोट निवासी दीपक राम की 24 वर्षीय गर्भवती पत्नी संध्या की प्रसव के बाद बीते 29 जुलाई को बरेली के एक अस्पताल में मौत हो गई थी। जिसके बाद मायके पक्ष और प्रसूता के पति ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की। ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय आकर चिकित्सकों के खिलाफ हटाने की कार्रवाई को लेकर धरना प्रदर्शन किया था। मामले को संज्ञान में लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी को जांच कमेटी गठित कर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। जिस पर सीएमओ डॉ. केके अग्रवाल ने एसीएमओ डॉ. श्वेता खर्कवाल, डॉ. प्रभा जोशी और पीएमएस डॉ. एचएस ऐरी को जांच सौंपी है। बुधवार को प्रसूता की मां, पति और बहन समेत अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए। परिजनों के बयान होने के बाद चिकित्सकों का पक्ष भी जाना जाएगा। जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version