प्रशिक्षु जवानों ने लिया डिजास्टर मैनेजमेंट प्रशिक्षण

Property Dealer Haldwani 2
FlyerMaker_12102021_141100

ऋषिकेश। एसडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय जौलीग्रांट में सिविल पुलिस, पीएसी और आईआरबी के 21 प्रशिक्षुओं ने 15 दिवसीय बेसिक डिजास्टर मैनेजमेंट का प्रशिक्षण लिया। समापन पर प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले जवानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 15 दिवसीय बेसिक प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को आपदा प्रबंधन की आधारभूत जानकारी दी गई। साथ ही आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्य करने का अभ्यास कराया गया। बेसिक जानकारी में एसडीआरएफ द्वारा मेडिकल फर्स्ट रेस्पांडर, कॉलेप्स स्ट्रक्चर सर्च एंड रेस्क्यू, रोप रेस्क्यू इत्यादि का प्रशिक्षण दिया गया। गुरुवार को प्रशिक्षण के अंतिम दिन डिप्टी कमांडेंट मिथिलेश कुमार ने बताया कि सिविल पुलिस का कार्य क्षेत्र राज्य में व्यापक है। किसी घटना पर सबसे पहले सिविल पुलिस ही रेस्क्यू के लिए आगे आती है। इस दशा में यदि थाने का एक जवान भी प्रशिक्षित होगा तो क्षेत्र में घटित होने वाली किसी भी छोटी-बड़ी आपदा या दुर्घटना में त्वरित रिस्पांस के साथ अधिक से अधिक लोगों को बचाया जा सकता है। प्रशिक्षण टीम में इंस्पेक्टर प्रमोद रावत, अपर उप निरीक्षक अनूप रमोला, हेड कांस्टेबल दीपक कुमार, उमेश भट्ट, कांस्टेबल सुरेश मलासी, जगदीश सिंह, यशवंत सिंह आदि रहे।

शेयर करें
Please Share this page as it is