प्रशिक्षु असिस्टेंट कमांडेंट ने लिया आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण

ऋषिकेश। बीएसएफ इंस्टीट्यूट ऑफ एडवेंचर एवं एडवांस ट्रेनिंग में बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के 50 प्रशिक्षु असिस्टेंट कमांडेंट ने साहसिक, जोखिम एवं आपदाओं से निपटने का प्रशिक्षण लिया। प्रशिक्षुओं ने वाटर राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग, ट्रैकिंग, रॉक क्लाइंबिंग, कॉन्फिडेंस जंप आदि की ट्रेनिंग ली। शनिवार को डोईवाला स्थित बीएसएफ इंस्टीट्यूट में आठ दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। बीएसएफ के कमांडेंट महेश कुमार नेगी ने बताया कि संस्थान बीएसएफ के जवानों को ही नहीं बल्कि देश के विभिन्न सशस्त्र बलों जैसे आइटीबीपी, सीआरपीएफ, एसएसबी, असम राइफल, एनटीआरओ, आईपीएस एंड एटीएस यूपी पुलिस के साथ-साथ राज्य पुलिस के जवानों को भी एडवेंचर के क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रहा है। इसी के तहत बीएसएफ अकादमी टेकनपुर के 50 प्रशिक्षु असिस्टेंट कमांडेंट को 1 से 8 अक्तूबर तक ट्रेनिंग दी गई। इस पूरे कोर्स में संजय एंथनी प्रथम स्थान, रमन द्वितीय स्थान एवं अमन दुहान एवं एलान अनवर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में उप कमांडेंट आरएन भाटी, मनोज सुंदरियाल, पीके जोशी, हेमंत कोठियाल, एसके त्यागी, सहायक कमांडेंट अरुण कुमार रतूड़ी, सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर रजनीकांत सिंह आदि उपस्थित रहे।