
अल्मोड़ा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद में साइबर अपराधों के प्रति जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में रानीखेत थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने केआरसी रानीखेत में प्रशिक्षणाधीन अग्नि वीरों को साइबर सुरक्षा से जुड़ी अहम जानकारियां दीं। चौकी प्रभारी ताड़ीखेत बृजमोहन भट्ट ने प्रशिक्षणार्थियों को साइबर अपराध, डिजिटल अरेस्टिंग तथा ठगों द्वारा अपनाए जाने वाले विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। साथ ही उनसे बचाव के उपाय बताए और उनके संदेहों का समाधान भी किया। अग्नि वीरों को यह भी बताया गया कि वे अपने आस-पास के लोगों को साइबर ठगी से बचाव के बारे में जागरूक करें, ताकि समाज में साइबर सुरक्षा की समझ बढ़े। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड पुलिस एप, यातायात नियमों, नवीन कानूनों तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जागरूकता ही साइबर अपराधों से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।






