प्रशासन की टीम ने स्टोन क्रशर व खनन पट्टों पर की छापेमारी
रुद्रपुर। प्रशासन की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी कर शांतिपुरी क्षेत्र में चल रहे खनन पट्टे एवं तीन स्टोन क्रशर पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। शांतिपुरी क्षेत्र में एक अन्य खनन पट्टे की रवन्ना व पोर्टल बंद कर दिया गया है।
शुक्रवार को एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा और खनन अधिकारी अमित गौरव ने राजस्व विभाग की टीम के साथ ग्राम आनंदपुर क्षेत्र मै. न्यू तराई स्टोन क्रशर, मै. न्यू शुभम स्टोन क्रशर व मै. गुरुनानक स्टोन इंडस्ट्री पर छापेमारी की। टीम ने मै. न्यू तराई स्टोन क्रशर उपखनिज 4548 घन मीटर अधिक पाया गया। एसडीएम ने यहां 17 लाख 952 रुपये के जुर्माने की कार्रवाई की। मै. न्यू शुभम स्टोन क्रशर पर उपखनिज 4239 घन मीटर अधिक पाये जाने पर 15 लाख 85 हजार 386 रुपये जुर्माने की कार्रवाई की गई। मै. गुरूनानक स्टोन क्रशन पर 4344 घन मी उपखनिज अधिक पाये जाने पर 16 लाख 24 हजार 656 रुपये जुर्माने की कार्रवाई की गई। एसडीएम ने बताया कि शांतिपुरी क्षेत्र में गोविंद सिंह पट्टे पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसके रवन्ने व पोर्टल बंद कर दिया गया है। जबकि सुजान सिंह कार्की के पट्टे पर तीन लाख रुपये जुर्माने की कार्रवाई की गई है।