प्रमाणपत्र नहीं दिया तो इंस्टीट्यूट में की तोड़फोड़

हल्द्वानी। कैनाल रोड स्थित एक इंस्टीट्यूट में कुछ युवक युवतियों ने जमकर हंगामा काटा। आरोप है कि युवकों ने इंस्टीट्यूट में तोड़फोड़ की। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के मुताबिक लीला बिष्ट का कहना है कि कैनाल रोड पर उनका कंप्यूटर इंस्टीट्यूट है। इंस्टीट्यूट में कोर्स के आधार पर युवक-युवतियों को कंप्यूटर डिप्लोमा का प्रमाणपत्र दिया जाता है। एक युवती बीते छह माह से उनके इंस्टीट्यूट में कंप्यूटर सीख रही थी। गुरुवार शाम युवती इंस्टीट्यूट पहुंची और एकवर्ष का प्रमाण पत्र देने की जिद करने लगी। उन्होंने छह माह की ट्रेनिंग के बदले एक साल का प्रमाणपत्र देने में असमर्थता जताई। इस पर युवती के साथ आई एक अन्य लड़की और पांच युवकों ने अभद्रता शुरू कर दी। आरोपियों ने इंस्टीट्यूट में तोड़फोड़ की। मैनेजर और कर्मचारियों के साथ मारपीट की गई। एसओ हरेंद्र चौधरी ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले की जांच की जा रही है।