प्रदूषण फैलाने पर फैक्ट्री सील

रुडकी। उपजिलाधिकारी स्मृता परमार ने तहसीलदार सुशील कुमार सैनी को प्रदूषण फैलाने वाली एक फैक्ट्री को सील करने के निर्देश दिए। तहसीलदार ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री की सील कार्रवाई की। क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर भैंसवाल में काफी समय से रैपर जलाकर एल्युमिनियम की सिल्ली बनाने का चल रहा था। इसके प्रदूषण से आसपास के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को काफी नुकसान हो रहा था। ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को ज्ञापन देकर प्रदूषण से मुक्त कराए जाने की मांग भी की थी। मंगलवार को तहसीलदार सुशील सैनी ने भगवानपुर पुलिस की मौजूदगी में एल्युमिनियम की सिल्ली बनाने वाली फैक्ट्री की सील कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में दवाई के रैपर जलाकर एल्युमिनियम की सिल्ली बनाने का काम चल रहा था। इससे आसपास के खेतों की फसल और पेड़ों को नुकसान पहुंच रहा था। कुछ लोगों ने फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं से सांस लेने में दिक्कत होने की शिकायत स्वास्थ्य विभाग को भी की थी। तहसीलदार सुशील कुमार सैनी ने बताया कि फैक्ट्री की सील कर दिया गया है।