प्रधानपति शादीशुदा महिला को लेकर फरार

रुडकी। खानपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला प्रधान का पति पड़ोस के गांव की शादीशुदा महिला को लेकर फरार हो गया। आरोप है कि जाने से पहले उसने अपनी पत्नी के सरकारी खाते से काफी रकम भी निकाल ली। मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस प्रधानपति की लोकेशन निकाल रही है। खानपुर थाना क्षेत्र की एक महिला प्रधान के पति का उसी पंचायत के दूसरे गांव की एक शादीशुदा महिला के साथ सालों पुराना प्रेम प्रसंग था। प्रधानपति और उसकी प्रेमिका महिला दोनों ही बुजुर्ग हैं। शुक्रवार शाम को प्रधानपति घर से लापता हो गया। परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि पड़ोस के गांव की महिला भी उसी के साथ गायब है। इसी दौरान महिला प्रधान को पता चला कि उसके पति ने लापता होने से पहले ग्रामसभा के सरकारी खाते से काफी रकम निकालकर अपने साथ ले गया है। उधर, शादीशुदा महिला के गायब होने से उसके गांव में तनाव का माहौल है। महिला के परिवार के लोगों पुलिस को घटना की सूचना दी है। एसओ अभिनव शर्मा ने बताया कि लोकेशन के आधार पर प्रधानपति की तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसको ढूंढ लिया जाएगा।

शेयर करें..