देहरादून। 2022 तक उत्तराखंड के सभी आवासहीन लोगों को आवास मिल जाएगा। ग्राम्य विकास विभाग प्रदेश के 84726 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करेगा। यह जानकारी शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दी। केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई। इस दौरान नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड में अभी तक 12662 लाभार्थिंयों को आवास की स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से 539 भूमिहीन लाभार्थिंयों को पट्टे पर भूमि देकर भी लाभान्वित किया गया है। इन लाभार्थिंयों को कनवर्जन्स योजना के तहत मनरेगा, गैस कनेक्शन, विद्युत कनेक्शन, पेयजल सुविधा का भी लाभ दिया गया। इसके अतिरिक्त 84726 छूटे हुए अतिरिक्त लाभार्थिंयों को लाभान्वित करने और इसमे से 50000 आवासहीन को इस वर्ष लक्ष्य पूर्ण करने मांग की बैठक की गयी, जिस पर सकारात्मक सहमति प्रदान की गई है।

Posted inदेहरादून