
रुड़की(आरएनएस)। हेड कांस्टेबल के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। पोस्टमार्टम के दौरान पुलिस मोर्चरी के आसपास मौजूद रही। देहरादून के साइबर थाने के हेड कांस्टेबल नरेश चंद (42) दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए थे। उनके लापता होने पर विभाग और परिजन तलाश में लगे थे। फोन नंबर की आखिरी लोकेशन बीएसएम तिराहे के आसपास मिली। साइबर सेल से लोकेशन गंगनहर कोतवाली पुलिस को साझा की गई थी। इसके बाद रविवार शाम को हेड कांस्टेबल के फोन की लोकेशन ट्रेस की तो बीएसएम तिराहे के पास मिली थी। पुलिस ने लोकेशन पर पहुंचकर मकान का दरवाजा तोड़ा जहां हेड कांस्टेबल का शव कमरे में लटका मिला था।