पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों ने बैठक में रखीं समस्याएं
नई टिहरी। जिला सैनिक कल्याण बोर्ड एंव पुनर्वास संगठन ने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान के लिए नकोट कस्बे में बैठक की। बैठक में पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के लिये चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। गुरुवार को चंबा ब्लाक के नकोट कस्बे में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड संगठन ने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं के समाधान लिये आयोजित बैठक में नकोट कस्बे तथा आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों के पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों ने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड के अधिकारी और कर्मचारियों के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। जिला सैनिक कल्याण के अधिकारी कर्नल जीएस चंद, केशर सिंह कैंतुरा , शांति सिंह पंवार, तथा चंबा ब्लाक प्रतिनिधि पूर्व सैनिक शंकर कोठारी ने पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों की समस्याओं को सुना। बैठक में पूर्व सैनिकों ने पेंशन, कैंटिन कार्ड, स्वास्थ्य शिविर, उपनल के माध्यम से रोजगार सहित कई शिकायतें दर्ज की। सैनिक कल्याण बार्ड के अधिकारी और कर्मचारियों ने जल्द दर्ज शिकायतों के निस्तारण का आश्वासन दिया। बैठक संपन्न होने के बाद पूर्व सैनिकों ने संत निरंकारी मिशन से जुड़े लोगों के साथ नकोट बाजार में सफाई अभियान चलाया, और लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। मौके पर सेवा निवृत सूबेदार चन्द्र सिंह मखलोगा, पंचम सिंह मखलोगा,विक्रम सिंह रावत, दौलत सिंह मखलोगा, कुलदीप मखलोगा कई लोग मौजूद थे।