पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम ने किया आपदा प्रभावित सरखेत का स्थलीय निरीक्षण

संवेदनशील इलाकों में आपदा प्रबंधन मजबूत हो : प्रीतम

देहरादून। पूर्व नेता प्रतिपक्ष एवं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने मसूरी विधानसभा के सरखेत का स्थलीय निरीक्षण किया। प्रीतम सिंह ने कहा कि सरकार और प्रशासन की ओर से आपदा प्रभावित क्षेत्र में लोगों को सुरक्षा के साथ-साथ हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जाए। मानसून में बारिश से सर्वाधिक प्रभावित होने वाले संवेदनशील क्षेत्रों में समय पूर्व आपदा प्रबंधन के उचित कदम उठाये जाने चाहिए, ताकि जानमाल की होने वाली संभावित हानि को रोका जा सके। इस दौरान यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव भूपेंद्र नेगी, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह, पंचायत प्रकोष्ठ अध्यक्ष सूरत सिंह नेगी, एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी, यूथ कांग्रेस राष्ट्रीय संयोजक संदीप चमोली, जितेंद्र नेगी, नवनीत कुकरेती, यूथ जिलाध्यक्ष कमल कांत, महानगर यूथ महासचिव शशांक पाल, राहुल प्रताप सिंह लक्की, अजेंद्र गुसाईं, शेर बहादुर आदि मौजूद रहे।