पूर्व मंत्री आर बालकृष्ण पिल्लई का निधन

तिरुवनंतपुरम (आरएनएस)। केरल कांग्रेस के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री आर बालकृष्ण पिल्लई का उनके गृह नगर कोट्टारक्करा के एक निजी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण सोमवार सुबह निधन हो गया. वह 86 वर्ष के थे. कोट्टारक्करा के एक धनी परिवार में जन्मे पिल्लई ने अपने छात्र जीवन में ही राजनीति में प्रवेश कर लिया था. वह कांग्रेस के साथ जुडऩे से पहले ‘स्टूडेंट्स फेडरेशनÓ के सदस्य थे. वह 1958 से 1964 तक एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) के सदस्य थे.
पिल्लई 1960 में 25 साल की आयु में पठानपुरम सीट से विधानसभा में चुने गए थे. उन्होंने 1964 में कांग्रेस छोड़ दी और वरिष्ठ नेता के एम जॉर्ज के साथ मिलकर केरल कांग्रेस का गठन किया. पिल्लई केरल कांग्रेस के संस्थापक महासचिव थे. उन्होंने 1965 में अपने गृहनगर कोट्टारक्करा से चुनाव जीता, लेकिन 1967 और 1970 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वह 1971 में मावेलिकरा संसदीय क्षेत्र से लोकसभा में चुने गए. वह विभिन्न मंत्रालयों में कई साल मंत्री भी रहे.