पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने सल्ला में लोगों की समस्याओं के निराकरण के किए प्रयास

अल्मोड़ा। पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने ग्राम सल्ला विकास खंड भैसियाछाना में जनता की चौपाल लगाकर उनकी समस्याएं जानी तथा उनके निराकरण के लिए सम्बन्धित से बात की। चौपाल में ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कच्ची सड़क सड़क की समस्या, पानी की समस्या रखी। ग्रामीणों ने बताया कि बीपीएल लोगों के एपीएल कार्ड बने हुए हैं जिससे आर्थिक रूप से अक्षम लोगों को भारी आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामवासियों ने बताया कि फेरीवाले खुलेआम गांव में घूमते हैं इनके पास परिचय पत्र होने चाहिए। पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि उनके द्वारा समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित से बात की जा रही है और इन समस्याओं का स्थाई समाधान जिस भी स्तर से होगा वे करवाने का भरसक प्रयास करेंगे। इस अवसर पर चौपाल कार्यक्रम में हेमा देवी, नाथूराम, बची राम, नीमा देवी, कमला देवी, पुष्पा देवी, गुड्डी देवी, विमला देवी, धनराम, नीरज कुमार, लीला देवी आदि उपस्थित रहे।


Exit mobile version