भाजपा सरकार की सदबुद्धि के लिए पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने कांग्रेस जनों संग किया श्री हनुमान चालीसा का पाठ

 

अल्मोड़ा। भाजपा सरकार की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने आज कांग्रेस जनों के साथ अपने कैंप कार्यालय में श्री हनुमान चालीसा का पाठ किया। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और राज्य सरकार ने केवल जनता को गुमराह करने, महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को बढ़ावा देने, गरीब, मजदूर, किसानों, महिलाओं, बेरोजगारों का उत्पीड़न करने तथा लोगों की भावनाएं भड़का कर देश का सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा नेता की संलिप्तता तथा सत्ता के बल पर वीआईपी का नाम उजागर न होने देने की घटना हो या हेमा नेगी हत्याकांड, पिंकी हत्याकांड, जगदीश चन्द्र हत्याकांड, विजय वात्सल्य हत्याकांड, केदार भंडारी, विपिन रावत हत्याकांड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने अपराधियों को संरक्षण देने का काम किया है। भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर महिला कुश्ती खिलाड़ियों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच को लेकर भारत का नाम दुनिया में रोशन करने वाले श्री बजरंग पुनिया जैसे खिलाड़ी दिल्ली के जंतर मंतर में पिछले एक माह से लगातार आंदोलन कर रहे हैं। परंतु भाजपा की केंद्र सरकार उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है अपितु अपराधी को बचाने का काम कर रही है। उत्तराखंड में लोक सेवा आयोग,अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, सहकारिता विभाग, विधानसभा बैक डोर भर्ती सहित राज्य में हुए लगभग सभी भर्ती घोटालों में भाजपा नेताओं की संलिप्तता उजागर हुई है तथा राज्य सरकार द्वारा दोषियों को लगातार संरक्षण दिया जा रहा है। श्री कर्नाटक ने कहा कि जोशीमठ त्रासदी में प्रभावित परिवारों के विस्थापन एवम ठोस निर्णय लेने में केंद्र व राज्य सरकार पूरी तरह विफल साबित हुई है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस जनों द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ इसलिए किया जा रहा है ताकि भगवान श्री हनुमान भाजपा सरकार को सद्बुद्धि दे। श्री कर्नाटक के कैंप कार्यालय में हुए हनुमान चालीसा के पाठ में वरिष्ठ कांग्रेसी देवेंद्र प्रसाद कर्नाटक, रोहित शैली, पूर्व जिला प्रवक्ता राजीव कर्नाटक, पूर्व जिला सचिव दीपांशु पांडे, कुलदीप बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र बिष्ट, बिशन सिंह बिष्ट, रश्मि कांडपाल, भावना कांडपाल, निशा कांडपाल, ज्योति गोस्वामी, हेम जोशी, सुमित बिष्ट, हीरा बल्लभ कांडपाल, कुलदीप बिष्ट, सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र बिष्ट, बिशन सिंह बिष्ट, मुन्ना जोशी, मनोहर सिंह, पंकज सिंह, विनोद कांडपाल आदि उपस्थित रहे।