पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक ने अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सुविधाएं सुधारने को दिया धरना

अल्मोड़ा। उत्तराखण्ड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूर्व दर्जामंत्री बिट्टू कर्नाटक ने सोमवार को मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा के प्राचार्य कक्ष के बाहर सर्मथकों के साथ मेडिकल कॉलेज की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार एवं आन्दोलनरत कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण करने हेतु एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रर्दशन में अपने सम्बोधन में कर्नाटक ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में स्वास्थ्य व्यवस्था दिन प्रतिदिन लड़खड़ा रही है। अल्मोडा मेडिकल कॉलेज आज एक रैफरल सेंटर बन कर रह गया है। अल्मोड़ा मेडिकल कालेज में न तो कोई फैकल्टी ही पूर्ण है साथ ही यहां न्यूरो सर्जन, रेडियोलाजिस्ट, बर्न यूनिट, ट्रामा सेंटर, इमरजेंसी ऑपरेशन थियेटर, डायलिसिस सेंटर, ब्लड बैंक तक की सुविधा उपलब्ध नहीं है। कर्नाटक ने कहा कि यदि विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद भरे गए होते तथा फैकल्टी पूर्ण होती तो निर्धन व गम्भीर रोगियों को हायर सेंटर रेफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। उन्होंने कहा कि गम्भीर रोगियों को आपातकाल में अल्मोडा मेडिकल कालेज से एअर एम्बुलेंस द्वारा एयर लिफ्ट कर तत्काल हायर सेंन्टर ले जाने की व्यवस्था भी अभी तक नहीं की जा सकी है। कर्नाटक ने कहा कि आज यहां की स्थिति यह है कि यहां के कर्मचारी जिन्होंने कोविड काल में अपनी जिन्दगी की परवाह न कर आम जनमानस की सेवा की उनके पद तक सृजित नहीं किये गये हैं। स्थिति यह है कि वे अपने वेतन भुगतान एवं पद सृजन हेतु कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं जिससे बेस अस्पताल की स्थिति और भी दयनीय हो गयी है। कर्नाटक ने मुख्यमंत्री को जिलाधिकारी अल्मोड़ा के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित करते हुये मांग की कि पर्वतीय जनपदों हेतु संचालित अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की गम्भीर स्थिति को देखते हुये तत्काल अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज की समस्त समस्याओं का निराकरण किया जाय। यहाँ धरना प्रदर्शन में देबेन्द्र कर्नाटक, कमलेश कर्नाटक, हेम जोशी, प्रकाश मेहता, अशोक सिंह, हसन, भगवत आर्या, रोहित शैली, नूरखान, सुधीर कुमार, हिमांशु कनवाल, दीपक पोखरिया, शहाबुद्दीन आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।