पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने किया मारखम ग्रांट में पेयजल योजना का शिलान्यास

ऋषिकेश। मारखम ग्रांट व आसपास के क्षेत्र के 10 हजार से अधिक परिवारों की पेजयल समस्या खत्म होगी। इसके लिए शनिवार को पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मारखम ग्रांट पेयजल योजना का शिलान्यास किया। कहा कि पीएम मोदी का ‘हर घर जल हर घर नल का सपना धरातल पर उतरेगा। शनिवार को मारखम ग्रांट में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जल जीवन मिशन के तहत मारखम ग्रांट पेयजल योजना का शिलान्यास किया। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना ‘हर घर जल हर घर नल योजना आज मूर्तरूप लेकर धरातल पर है। इस योजना से डोईवाला ब्लॉक के मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत के तीन गांव व बुल्लावाला क्षेत्र में रहने वाले 10 हजार से अधिक ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। इस योजना में उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास और निर्माण निगम देहरादून द्वारा 10.32 करोड़ रुपये की लागत से ट्यूबवेल सहित कई निर्माण कार्य किए जाएंगे।

इस मौके पर अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परमिंद्र सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष राजकुमार, खेम सिंह पाल, करण वोहरा, विक्रम सिंह नेगी, मनमोहन नौटियाल, दीपक रावत, उत्तम रौथान, विष्णु रौथाण, जसविंदर सिंह, हरि किशोर, मनदीप बजाज, जल निगम की अवर अभियंता गीता गुसाईं आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के बाद पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दूधली स्थित नगल ज्वालापुर, नागल बुलंदा वाला और शिमलास ग्रांट के लिए भी पेयजल नलकूप का शिलान्यास किया।

error: Share this page as it is...!!!!