
पिथौरागढ़(आरएनएस)। कांग्रेस ने एआई का दुरुपयोग कर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की फर्जी और भ्रामक वीडियो बनाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। सोमवार को कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम देऊपा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी और एफआईआर दर्ज करने की मांग उठाई। साथ ही जिन सोशल मीडिया पेजों और आईडी में फर्जी वीडियो प्रसारित किया है, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश चुफाल ने कहा झूठ, अफवाह और एआई के सहारे राजनीति करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। ज्ञापन देने वालों में नगर अध्यक्ष कवीन्द्र शाही, सभासद सुजाता देवी, चंचल चौहान, ललित भंडारी, चंचल बोरा, हिमांशु चुफाल, ललित चुफाल, दीपक जोशी, राजू बोरा, बलबीर चुफाल, विधानसभा अध्यक्ष युवा कांग्रेस गोप्स खड़ायत, उमेद विश्वकर्मा, बलवन्त राम आदि मौजूद रहे।

