पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने किया भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत

हरिद्वार। पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों का स्वागत करते हुए कहा कि इनके नियुक्त होने से कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार होगा। उन्होंने सभी से उम्मीद जताई कि भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने का काम करेंगे। गुरुवार को वेद मंदिर आश्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में हरिद्वार ग्रामीण के तीनों मंडल अध्यक्ष जितेंद्र सैनी, प्रणव यादव, सीमा चौहान का फूल मालाओं से स्वागत किया। स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि भाजपा में सभी जाति वर्गों को एक समान सम्मान मिलता है। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, सदस्य सोनहवीर पाल, जिला मंत्री अलोक द्विवेदी, संजय सरदार, ऋषिपाल कश्यप, ग्राम प्रधान राजेश वर्मा, सत्य कुमार, श्रवण चौहान, रेणु चौधरी, विवेक चौहन, उप प्रमुख धर्मेन्द्र प्रधान, अंकित चौहान आदि शामिल रहे।