03/12/2021
पॉलीथीन व गंदगी को लेकर अभियान चलाया, 9 दुकानदारों के चालान

पिथौरागढ़। नगर पालिका ने पॉलीथीन व गंदगी को लेकर अभियान चलाया। उन्होंने कोरोना के नए वैरिऐंट से बचने के लिए दुकानदारों को मास्क व गल्ब्ज पहनकर सामान बेचने की हिदायत दी। नगर पालिका प्रशासन ने गांधी चौक से सिल्थाम तक एसआई सुनील कुमार के नेतृत्व में पॉलीथीन व गंदगी को लेकर अभियान चलाया। जिसमें 9 दुकानदारों के पास से पॉलीथीन मिलने पर चालान काटने की प्रक्रिया की गई। जिसमें 4500 का अर्थदंड वसूला गया। यहां सिटी मिशन मैनेजर महेंद्र सिंह बिष्ट,पर्यावरण प्रेक्षक विकास कुमार, सुमित चंद, हरिनंदन वाल्मीकि, मुकेश पाण्डेय, रोहित कुमार, होशियार थापा रहे।