पॉलीटेक्निक हॉस्टल के बाहर दिखा गुलदार

चम्पावत(आरएनएस)। पॉलीटेक्निक हॉस्टल के बाहर गुलदार दिखने से छात्रों में दहशत है। छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने गुलदार को पकड़ने की मांग की है। छात्रावास के वार्डन मयंक बिष्ट ने बताया कि वह पुरुष छात्रावास के बाहर छात्रों की समस्याएं सुन रहे थे। इसी दौरान उन्हें गुलदार दिखाई दिया। शोर मचाने पर गुलदार छमनियां की ओर भाग गया। छमनियां मंदिर के पास भी अजय ने गुलदार को विचरण करते देखा। वह हड़बड़ी में गिरकर चोटिल भी हो गए। दो दिन पूर्व ग्राम पंचायत सुंई पऊ में गुलदार ने पखवाड़े भर में कई मवेशियों को अपना निवाला बना लिया। पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य धर्मेंद्र प्रकाश ने एसडीएम और वन क्षेत्राधिकारी को पत्र भेजकर गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। इधर, रेंजर दीप जोशी ने कहा कि विभाग की टीम इलाके में गश्त कर रही है।

error: Share this page as it is...!!!!