अल्मोड़ा: पॉलिटैक्निक छात्राओं के लिए कैरियर कॉउन्सिलिंग कार्यक्रम आयोजित
अल्मोड़ा। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी आर के पंत ने बताया कि राजकीय महिला पॉलिटैक्निक अल्मोड़ा में क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय द्वारा कैरियर कॉउन्सिलिंग का आयोजन किया गया। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में छात्राओं को भविष्य में उपलब्ध रोजगार के अवसरों, रोजगार प्रयाग पोर्टल, अपुणी सरकार पोर्टल की जानकारी दी गई तथा लोक सेवा आयोग एवं अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं एवं उनके पाठ्क्रमों के सम्बन्ध में जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में परीक्षाओं में स्ट्रेस मैनेजमेंट एवं छात्राओं को लक्ष्य निर्धारण कर कैरियर सेन्टर में सफलता प्राप्त करने हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में यंग प्रोफेशनल मॉडल कैरियर सेन्टर, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के शुभम शर्मा द्वारा छात्राओं को नेशनल कैरियर सर्विस पोर्टल में पंजीयन प्रक्रिया, निजी क्षेत्र में उपलब्ध रिक्तियां व एनसीएस पोर्टल पर उपलब्ध कैरियर से सम्बन्धित रोजगार सूची व क्षेत्रों के विषय में जानकारी दी गई। काउन्सिलिंग कार्यक्रम में सीएस, आईटी व इलैक्टीशियन तथा ऑफिस मैनेजमेण्ट ट्रेड की 161 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर कॉलेज की प्रधानाचार्य रेखा असवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम के द्वारा छात्राओं को अपना कैरियर निर्धारित करने में सहायता प्राप्त होगी।