पोलिंग पार्टियों को समय से बूथ तक पहुंचाएं सेक्टर मजिस्ट्रेट: डीएम

चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि पोलिंग पार्टियों को समय से बूथ तक पहुंचाने और वापस लाने की जिम्मेदारी सेक्टर मजिस्ट्रेट की है। उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से करने के निर्देश दिए। कलक्ट्रेट सभागार में डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को ब्रीफ किया। उन्होंने रिजर्व में रखी ईवीएम और वीवीपैट की सुरक्षा करने के निर्देश दिए। डीएम ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट से मतदान से एक दिन पूर्व मतदान केंद्र का निरीक्षण करने को कहा। एसपी देवेंद्र पींचा ने पुलिस के सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट को आपसी समंवय बना कर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों के साथ पर्याप्त पुलिस फोर्स भेजा जाएगा।

शेयर करें..