एसओ पर अभद्रता का आरोप, भाजपाइयों का कनखल थाने में हंगामा
हरिद्वार। कनखल क्षेत्र में हुई एक युवक की पिटाई का मामला तूल पकड़ गया। भाजपाइयों ने एसओ कनखल नरेश राठौड़ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए मंगलवार को थाना कैंपस में जमकर हंगामा काटा। कई घंटों तक चले हंगामे और धरने के दौरान भाजपाइयों की एसओ से जमकर नोकझोंक हुई। विवाद की शुरुआत सोमवार देर रात हुई। क्षेत्र की इंजन वाली हवेली के बाहर कारोबारी मनोज गोयल की दुकान है। उनकी दुकान पर रोहित शर्मा निवासी मिश्रा गार्डन कार्यरत हैं। सोमवार देर रात वह दुकान के बाहर खड़ा था। इसी दौरान वहां पहुंचे अमित अग्रवाल से उसकी किसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। आरोप है कि अमित अग्रवाल ने अपने भाइयों मोनू एवं अंशुल के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया।
बुरी तरह पिटाई के बाद तीनों भाई मौके से फरार हो गए। इधर, चोटिल युवक को अपने साथ लेकर भाजपाई सीधे कनखल थाने पहुंच गए। भाजपाइयों ने थाना कैंपस में जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर पहुंचे एसओ नरेश राठौड़ ने बेतरतीब ढंग से दोपिहया वाहन खड़े करने को लेकर एतराज जताया, जिसे लेकर उनकी भाजपाइयों से नोकझोंक भी हुई। देर रात भाजपाइयों की मौजूदगी में पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीनों भाईयों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
देर रात भाजपाई वापस लौट गए लेकिन मंगलवार दोपहर एसओ नरेश राठौड़ पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए पहुंचे भाजपाइयों ने थाना कैंपस में धरना प्रदर्शन शुरू करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। भाजपाई लगातार एसओ के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। एसओ के समझाने बुझाने पर भाजपाई टस से मस नहीं हुए। कई घंटों तक चले हंगामे के बाद सीओ सिटी मनोज ठाकुर मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी मनोज ठाकुर ने भाजपाइयों को समझाना चाहा लेकिन उनका गुस्सा शांत नहीं हुआ।
प्रदर्शनकारियों में मंडल अध्यक्ष मयंक गुप्ता, पार्षद प्रशांत सैनी, शुभम मंडोला, नितिन शर्मा, सचिन अग्रवाल, सुमित लखेड़ा, अनिमेष शर्मा, पुष्पराज कुशवाहा, दिनेश कालरा, जीवन शास्त्री, राजन शर्मा, निकुंज शर्मा, संदीप अरोड़ा, सुमित सक्सेना, मनोज वर्मा, हरिओम मल्होत्रा, सिद्धार्थ कौशिक समेत अनेक भाजपाई शामिल रहे।