पुलिस से लगायी लापता पत्नि को तलाश करने की गुहार

हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र की ब्रहमपुरी कालोनी निवासी युवक सुनील कुमार ने पत्रकारवार्ता कर पुलिस पर दो माह से लापता पत्नि की गुमशुदगी के मामले में कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है। प्रैस क्लब में आयोजित पत्रकारवार्ता के दौरान सुनील कुमार ने बताया कि उनकी पत्नी रेखा पोस्ट आफिस के समीप स्थित रेस्टोरेंट में कार्य करती थी। 9 मई को काम पर जाने के बाद रेखा जब वापस नहीं लौटी तो उसने रेस्टोरेंट में जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उसकी पत्नि के साथ रेस्टोरेंट में काम करने वाले अन्य युवक भी गायब हैं। इसके बाद उसने नगर कोतवाली में प्रार्थना देकर पत्नि को तलाश करने की गुहार लगायी। प्रार्थना पत्र में पत्नि के साथ काम करने वाले कई लोगों के नाम व फोन नंबर भी दिए। इसके बावजूद पुलिस ने आज तक कोई कार्रवाई नहीं की। पूछने पर आश्वासन देकर टाल दिया जाता है। सुनील ने बताया कि दो माह से वह पत्नि की तलाश के लिए दर-दर भटक रहा है। घर में बूढी मां व दो छोटे बच्चे हैं। बच्चे बार-बार मां को याद करते हुए उसके बारे में पूछते हैं। सुनील ने एक बार फिर पुलिस से पत्नि को तलाश करने की गुहार लगायी है।  वही मामले में सीओ सिटी शेखर सुयाल का कहना है कि मामले को दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है। कुछ फोन नम्बरों को भी ट्रेस किया जा रहा है। उन्हें आशा है कि मामले को जल्द ही खोल लिया जाएगा।


error: Share this page as it is...!!!!