पुलिस ने दिवाली से पहले पकड़ा 300 किलो मिलावटी मावा

देहरादून(आरएनएस)।  दीपावली के अवसर पर जनमानस की सेहत से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों के मंसूबों को नाकाम करते हुए दून पुलिस ने 300 किलो मिलावटी (सिंथेटिक) मावा बरामद किया है। यह मावा मुजफ्फरनगर निवासी आरोपी अमित (36 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी टनडेडा थाना काकरोली देहरादून लेकर पहुंचा था। रविवार देर रात सिंघल मंडी शहर कोतवाली पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी की। एसएसपी अजय सिंह ने धनतेरस और दीपावली पर्व पर बाहर से आने वाले मिलावटी खाद्य पदार्थों पर सख्ती के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में कोतवाली नगर पुलिस रविवार आधी रात के बाद सिंघल मंडी तिराहे पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान पुलिस ने देहरादून नंबर की एक कार की चेकिंग की। कार की डिग्गी से 300 किलो मिलावटी (सिंथेटिक) मावा बरामद हुआ। शहर कोतवाल चंद्रभान सिंह ने बताया कि मौके पर फूड सेफ्टी ऑफिसर को बुलाकर मावे की जांच कराई गई। फूड सेफ्टी ऑफिसर ने प्रथम दृष्टया मावे को सिंथेटिक बताया और इसके नमूने लेकर शेष मावे को नष्ट कर दिया। पूछताछ में आरोपी अमित ने बताया कि यह मावा मुजफ्फरनगर के रामपुरी से लाकर दून की प्रतिष्ठित दुकानों और डेरियों में बेचने वाला था। आरोपी के खिलाफ शहर कोतवाली में केस दर्ज किया गया है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version