द्वाराहाट: पुलिस ने लौटाए शिकायतकर्ता के खाते से ठगी कर उड़ाए 50000

अल्मोड़ा/द्वाराहाट। दिनांक 28/5/2021 की सांय को शिकायतकर्ता देवकी नन्दन तिवारी पुत्र कवि दत्त तिवारी निवासी ग्राम देरी पो0ओ0 द्वाराहाट अल्मोडा उम्र 71 वर्ष (सेवानिवृत्त बी0एस0एफ0 कर्मी) को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके मोबाईल फोन पर उनके खाते से सम्बन्धित बैंक का बैंक मैनेजर होने का परिचय दिया गया तथा उनको विश्वास में लेकर धोखे से उनके खाते और एटीएम से सम्बन्धित सी.वी.वी. नम्बर और ओटीपी प्राप्त कर बैंक खाते की गोपनीय जानकारी का दुरुपयोग कर उनके खाते से 50000 रुपये ऑनलाइन एप से धोखे से निकासी कर ली गयी। शिकायतकर्ता को अपने साथ हुई ठगी की जानकारी होने पर उनके द्वारा दिनांक 29.05.2021 को थाना द्वाराहाट में आकर शिकायत दर्ज कराई गई। शिकायतकर्ता की शिकायत पर प्रभारी निरीक्षक के निर्देशन पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उ0नि0 मोहन सिहं सौन द्वारा ई-सुरक्षा चक्र की एसओपी के अनुसार कार्यवाही की गयी, जिसमें साईबर सैल अल्मोड़ा में नियुक्त का0 मोहन बोरा का सहयोग प्राप्त किया गया, जिसके परिणामस्वरुप दिनांक 31.05.2021 को शिकायतकर्ता की धोखे से आहरित 50000 रुपये की पूरी धनराशि उनके खाते में वापस आ गयी है। पुलिस द्वारा की गयी त्वरित कार्यवाही ओर सहयोग का शिकायतकर्ता द्वारा आभार प्रकट किया गया है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)